गर्लफ्रेंड पर टिप्पणी करने को लेकर हुई राजू की हत्या
27 नवम्बर को हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के मोहकम पुर क्षेत्र में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने एक साल पहले मारे गये थप्पड़ का बदला हत्या कर लिया।
पुलिस की माने तो गर्लफ्रेंड पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर हत्या की गई थी। आरोपी ने हत्या को हादसा दिखाने की भी कोशिश की थी लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हनी की मृतक राजू से लगभग डेढ़ साल पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। राजू ने हनी को पीट दिया था। तभी से हनी बदला लेने की योजना बना रहा था। हत्या से कुछ दिन पहले राजू ने शराब के नशे में हनी की गर्लफ्रेंड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बात हनी को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने राजू की हत्या का प्लान बना लिया। 27 नवम्बर को हत्या वाले दिन हनी ने फोन पर राजू से बात की और उसे मिलने के लिए मोहकम पुर रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। राजू पहले से शराब पिए हुए था। हनी ने उसे बुलाकर और शराब पिलाई। इसके बाद मौका मिलते ही हनी ने पास पड़े पत्थर की मदद से राजू के सिर पर हमला किया और तब तक मारता रहा, जब तक राजू के शरीर की हरकत नहीं रुक गई। हनी ने राजू का मोबाइल भी ले लिया और उसे नाले में फेंक दिया।
परतापुर थाना क्षेत्र के मोहकम पुर रेलवे ट्रैक के पास 27 नवंबर को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर युवक को मौत के घाट उतारा गया था। मृतक की पहचान राजू पुत्र मांगेराम निवासी खजूर वाला मोहल्ला मलियाना थाना टीपी नगर के रूप में हुई। भाई पप्पू की तरफ से परतापुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।
कॉल डिटेल से लगी सफलता हाथ
हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक राजू का मोबाइल फोन घटनास्थल से नहीं मिला है। पुलिस ने उसके मोबाइल की तलाश की और राजू के नंबर को सर्विलांस पर लगाते हुए सीडीआर निकलवाई। एक नंबर ऐसा था जिस पर कई बार बात की गई थी। वही नंबर हनी उर्फ विनीत आनंद का था जो टीपी नगर के शिव पुरम में रह रहा था।
आरोपी की लोकेशन मिली वारदात स्थल पर
मोबाइल नंबर आने के बाद पुलिस ने हनी की लोकेशन को ट्रेस किया तो वह वारदात वाले स्थल पर मिली। इसके बाद पुलिस ने हनी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। थोड़ी सी सख़्ती करते ही हनी ने हत्या का राज उगल दिया। उसने पूरी घटना बयां की। साथ ही यह भी बताया कि उसी ने राजू का मोबाइल गायब किया था।
गर्लफ्रेंड पर की गई टिप्पणी नहीं हुई बर्दाश्त
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हनी की मृतक राजू से लगभग डेढ़ साल पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। राजू ने हनी को पीट दिया था। तभी से हनी बदला लेने की योजना बना रहा था। हत्या से कुछ दिन पहले राजू ने शराब के नशे में हनी की गर्लफ्रेंड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बात हनी को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने राजू की हत्या का प्लान बना लिया।


No comments:
Post a Comment