मेडिकल कॉलेज मेरठ में रीजनल एनेस्थीसिया सम्मेलन का आयोजन
मेरठ। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में रीजनल एनेस्थीसिया पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज मेरठ डॉ आर सी गुप्ता एवं उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टाँक के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।
उक्त सम्मेलन में सफदरजंग अस्पताल दिल्ली, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ एवं संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद के वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग किया।सम्मेलन में लगभग 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एनेस्थीसिया से संबंधित नवीनतम तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। उपरोक्त ज्ञानवर्धक सम्मेलन में विभिन्न कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी।कार्यक्रम की सलाहकार समिति में डॉ. विपिन कुमार धामा, डॉ. सुभाष दहिया और डॉ. योगेश माणिक शामिल रहे। कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. श्वेता सिंह रही। उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के संकाय सदस्य,सीनियर व जूनियर रेसिडेंट आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने ज्ञानवर्धक सम्मेलन के आयोजन हेतु एनेस्थीसिया विभाग की पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी।


No comments:
Post a Comment