मोदीपुरम चौकी इंचार्ज रात में गायब ,लाइन हाजिर
एसएसपी की कई थानों में रात्रि चेकिंग से हड़कंप
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा ने शुक्रवार देर रात पल्लवपुरम क्षेत्र में अचानक चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस व्यवस्था की हकीकत परखनी चाही, लेकिन मोदीपुरम चौकी पर पहुंचते ही बड़ा खुलासा हो गया। चौकी इंचार्ज शीलेंद्र सिंह ड्यूटी से नदारद मिले और फोन भी नहीं उठा। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, एसएसपी देर शाम अचानक निरीक्षण पर निकले थे। सबसे पहले वह मोदीपुरम बाईपास स्थित चौकी पर पहुंचे, जहां चौकी प्रभारी अनुपस्थित मिले। कॉल करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर नाराज एसएसपी ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए।
इसके बाद एसएसपी ने दूल्हेड़ा चौकी, थाना पल्लवपुरम और थाना दौराला तक रातभर चेकिंग अभियान चलाया। रात्रि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए।
सर्दियों में चोरी और नकबजनी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए सभी थानेदारों को सतर्क रहने और नियमित गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी की इस आकस्मिक कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


No comments:
Post a Comment