सड़क हादसों में सेना के जवान समेत छह की मौत

-हादसे में मरने वालों में एक महिला व बच्ची भी शामिल, चार घायल

-बच्ची को ट्रक से कुचलने वाले चालक की लोगों ने जमकर धुनाई की 

मेरठ। सड़क हादसों में सेना के जवान समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए। मरने वालों एक बच्ची व महिला भी शामिल है। बच्ची को ट्रक से कुचल कर भाग रहे चालक की लोगों ने जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। 

बुलंदशहर जिले के खुर्जा तहसील के हरजतपुर गांव निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र जगवीर सेना में जवान थे और सात दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे। उनकी पत्नी प्रीति पुलिस में हेड कांस्टेबल है और वर्तमान में बागपत जिले में तैनात हैं। शुक्रवार सुबह राहुल अपनी हुंडई कार से पत्नी से मिलने बागपत जा रहे थे, जैसे ही वह जानीखुर्द के कुराली गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गई। राहगिरों ने राहुल को कार से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहुल के शव का कार से बाहर निकाला। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव के पास मिले कागजातों के आधार पर राहुल की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने पर राहुल की पत्नी प्रीति बागपत से घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना टीपी नगर क्षेत्र के बागपत रोड़ शाकुंभरी प्लाजा के पास तेजगति से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। ट्रक के पहिये के नीचे आने से पांच वर्षीय बच्ची परी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां मीनू व रिश्तेदार अभिषेक घायल हो गए। घायल मीनू ने बताया, उसकी शादी अब्दूलपुर निवासी सुन्दर के साथ हुई है। वह नई बस्ती में मायके आई हुई थी और शुक्रवार दोपह को वह रिश्तेदार अभिषेक से साथ बेटी को लेकर बाइक से जानी थाना क्षेत्र के इकला गांव निवासी जीजा के भाई की शादी वापस आ रही थी, जैसे ही वह शाकुंभरी प्लाजा के पास पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक से गिर गए और पहिये के नीचे आने से बेटी परी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर वहां से भागने लगा। यह देखकर पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने ट्रक चालक की पकड़ कर जमकर पिटाई की। पहुंची पुलिस चालक व ट्रक को लेकर थाने आ गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts