ठंड एवं कोहरे के दृष्टिगत जायजा लेने निकले डी एम व एसएसपी

 सड़कों पर सड़क सुरक्षा,रैन बसेरे कंबल वितरण आदि आदि व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 पीएल शर्मा  में शौचालय की साफ-सफाई व गेट पर प्रकाश व्यवस्था में लापरवाही पर डीएम ने जताई  नाराजगी

 ठेकेदार को ब्लैक करने और जिम्मेदार अधिकारियों के कार्रवाई के दिए निर्देश 

मेरठ।  डीएम डॉ. वीके सिंह द्वारा प्यारेलाल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में शौचालयसाफ-सफाई एवं गेट पर प्रकाश व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके साथ ही  अस्पताल रैन बसेरे में लोगों के कई माह से न ठहरने पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त की।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने साफ-सफाई ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने तथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से जिलाधिकारी महोदय ने वार्ता का अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया इस पर उपस्थित सभी मरीजों ने ठीक से उपचार करने एवं मिल रही सुविधामाहओं के प्रति संतोष व्यक्त किया lअस्पताल अधीक्षक को सभी व्यवस्था सुधारने के निर्देश

रैन बसेरों में ठहरे लोगों से वार्ता कर फीडबैक प्राप्त किया जरूरतमंदों को किए कंबल वितरित 

जिलाधिकारी ने टाउन हॉल घंटाघर परतापुर रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां ठहरे हुए लोगों से संवाद किया तथा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में रैन बसेरे संचालित हैं कोई भी व्यक्ति बाहर सड़क पर ना सोए जो भी बाहर सो रहे हैं उनको रनबसेरा में पहुंचाया जाए इस अवसर पर कई व्यक्तियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा कंबल वितरण किया गया और उनको रैन बसेरे में पहुंचाया गया अन्य स्थानों पर भी  जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि कंबल वितरण अभियान को निरंतर जारी रखा जाए। ठंड एवं कोहरे की दृष्टिगत सड़क एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर अभियान की की गई स्थलीय जांच नियमों का उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर जांच अभियान

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दिल्ली रोड, रेलवे चोपला फुटवाल चौक सहित विभिन्न स्थानों पर  वाहनों में रिफ्लेक्टर की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर  वाहन को सीज चालान किया गयाl तथा संबंधित को निर्देशित किया गया कि सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगे तथा रोड पर चलने वाले वाहनों की दृश्यता हेतु रोड पर शाइनिंग बोर्ड रिफ्लेक्टर जहां नहीं लगे हुए हैं वहां पर अवश्य लगा दिए जाएं जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शीतकाल एवं कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाए सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्णता पालन कराया जाएतथा नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts