योजनाओं के लक्ष्यों को करें पूर्ण, आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में करे सुधार अन्यथा होगी कार्यवाही-डीएम
डीएम ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका, निर्माण कार्यों की प्रगति तथा आईजीआरएस समीक्षा बैठक की
मेरठ । विकास भवन सभागार में डीएम डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका तथा निर्माण कार्यों की प्रगति तथा आईजीआरएस की समीक्षा हेतु बैठक की । बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों में प्रगति लाये तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूरा करें।
निर्माण कार्यों के लिए नामित किये गये नोडल/जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में जो भी कमियां है उनको तत्काल ठीक कराया जाये। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उनको संबंधित विभाग को हैण्डओवर किया जाये। समस्त विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था यह सुनिश्चित करें कि जो भी श्रमिक कार्य कर रहे है उनका पंजीकरण श्रम विभाग में अवश्य हो। इस संबंध में श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि गूगल शीट पर समस्त विभाग कार्यदायी संस्थाओ से श्रमिको का डाटा प्राप्त कर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे कि श्रमिको के कल्याणार्थ चलाई जा रही सरकार की योजनाओ का लाभ उनको प्राप्त हो सके। कोहरे के दृष्टिगत सडक दुर्घटना रोकथाम हेतु लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित समस्त विभागो को सख्त निर्देश देते हुये कहा गया कि अपने-अपने विभाग की सडक मार्ग पर रिफ्लेक्टर, साईड मार्किंग, साईनेज, डिवाईडर नोज ठीक करने, मरम्मत आदि कार्य युद्ध स्तर पर किये जाये।
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुये निर्देशित योजनाओ में लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने खराब प्रदर्शन करने वाले विभागो को चेतावनी देते हुये कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाये और विभिन्न विभागीय योजनाओ में लक्ष्य को पूर्ण करें जिससे जनपद की रैंक खराब न हो। आगे अगर सुधार नहीं किया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शासन को लिखा जायेगा।
आईजीआरएस शिकायतो में असंतुष्टि फीडबैक की रिपोर्ट का अवलोकन करते हुये खराब प्रदर्शन करने वाले विभागो को चेतावनी दी गई। उन्होने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओ में से एक है इसको गंभीरता से लिया जाये। समस्त अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता से वार्ता, स्थलीय निरीक्षण, फीडबैक प्राप्त करते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड हो या आईजीआरएस जिस विभाग के खराब प्रदर्शन के कारण जनपद की रैंक खराब होती है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा लापरवाही अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लो.नि.वि. सतेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदायीं संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment