होटल में मारपीट व तोड़फोड़ के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ। दिल्ली रोड़ रामलीला मैदान के पास एक होटल में मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने होटल का कमरा खाली न करने को लेकर मालिक व मैनेजर के साथ गाली-गलौच करते हुए तोड़फोड़ की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी थी। 

ब्रहमपुरी निवासी अचल कुमार आल हौविन्स होल के मालिक है। उन्होंने मंगलवार को थाना टीपी नगर में तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें ब्रहमपुरी निवासी तीन युवक शरद, आदेश तिवारी व हिमाशु व चार अज्ञात युवकों ने कमरा खाली करने के दौरान उनके व उनके मैनेजर किशोरी लाल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी थी। विरोध करने पर आरोपियों ने होटल के कमरें के अंदर तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया था। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों युवकों व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की होटल के अंदर मारपीट करने वाले तीनों आरोपी अपने घर की तरफ घूम रहे है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपी हिमांशु निवासी माधवपुरम, रोहित निवासी माधवपुरम व यश निवासी माधवपुरम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts