एस एस सी अकेडमी देहरादून ने हनी क्रिकेट अकैडमी को 150 रन से हराकर कप में वापसी की
मेरठ । हनी क्रिकेट ग्राउंड मे एस एस सी अकैडमी देहरादून ने हनी क्रिकेट अकैडमी को 150 रन से हराकर हनी क्रिकेट कप मे वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।
एस एस सी अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 41.3 ओवर मे 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी ,जिसमे विहान ने शानदार 62 रन व अनिकेट ने 34 रनों का योगदान दिया। वही गेंदबाज़ी मे हनी क्रिकेट अकैडमी की तरफ से अर्णव सिद्धू ने 4 विकेट व अबू सुफयान ने 3 विकेट लिए। बल्लेबाज़ी करने उतरी हनी क्रिकेट अकैडमी 21.4 ओवर मे 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जिसमे हरेंद्र ने 32 रन बनाये। वही गेंदबाज़ी मे एस एस सी अकैडमी देहरादून की तरफ से गुंजन ने 3 विकेट , स्वस्तिक व विहान ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विहान को व फाइटर ऑफ द मैच अर्णव सिद्धू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजक दीपक सिद्धू ने बताया की कल सीरीज का तीसरा मैच सुबह 9.30 बजे से खेला जायेगा। इस अवसर पर हनी काजला, अविनास, दक्ष, अरुण, सनी , प्रशांत आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment