पश्चिमांचल डिस्कॉम के 14 जनपदों में स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक प्रीपेड मोड में परिवर्तित

उपभोक्ताओं से समय पर रिचार्ज करने की अपील ताकि विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनी रहे।

यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप सहित कई सरल माध्यमों से रिचार्ज सुविधा उपलब्ध

 मेरठ।  पश्चिमांचल डिस्कॉम में 14 जनपदों के स्मार्ट मीटरों को सफलतापूर्वक प्रीपेड मोड में परिवर्तित किया जा रहा है। यह व्यवस्था न केवल उपभोक्ताओं को पारदर्शिता और सुविधा प्रदान करती है, बल्कि ऊर्जा प्रबंधन को और अधिक मजबूत बनाती है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जिनके मीटर प्रीपेड मोड में परिवर्तित कर दिए गए हैं, वे अ बिल का संपूर्ण विवरण जानने के लिए प्ले स्टोर पर जाकर यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप डाउनलोड करें तथा अपनी अपने मीटरों का समय पर रिचार्ज अवश्य कराएं, जिससे विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनी रहे।

स्मार्ट मीटर की इस पारदर्शी प्रणाली से उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में मीटर की यूनिट खपत, बैलेंस, बिल विवरण और अन्य सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। प्रीपेड मोड में उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं, जिससे बिजली प्रबंधन और भी सरल हो जाता है।

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे स्मार्ट मीटरिंग व्यवस्था का लाभ उठाएं, समय पर रिचार्ज करें। स्मार्ट मीटर की इस पारदर्शी एवं आधुनिक व्यवस्था को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। तथा अपने प्रीपेड स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कराते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखे।

बिजली अकाउंट आईडी से अपना अकाउंट रजिस्टर करें। उपभोक्ता निम्न प्लेटफार्मों के माध्यम से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं—

UPPCL Smart App

PVVNL/UPPCL वेबसाइट

विभागीय कैश काउंटर

CSC केंद्र

Fintech Cash Counter

No comments:

Post a Comment

Popular Posts