दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में भाजपा को दो सीटों पर झटका

नई दिल्ली (एजेंसी)
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। उपचुनाव में भाजपा ने 7 और आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है, जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में आई है। जिन 12 वार्डों में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी, उनमें से नौ पहले बीजेपी के पास थे और बाकी आम आदमी पार्टी (आप) के पास थे। यानी इस चुनाव में 2 सीटों पर बीजेपी को झटका लगा है।
साल 2022 में 250 वार्ड के लिए हुए एमसीडी चुनाव में 50.47 फीसदी के मुकाबले इस उपचुनाव का वोट प्रतिशत 38.51 प्रतिशत रहा। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ था, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका B, ढिचाउ कलां, नारायणा, संगम विहार ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं। कुल 51 कैंडिडेट चुनावी मैदान में थे, जिनमें से 26 महिलाएं और 25 पुरुष थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts