ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 10 रन से जीता मैच
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच मैच हुआ। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 10 रन से जीत प्राप्त की।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम की ओर से अब्दुल रहमान ने 25, रियांश ने 30, कबीर ने 40, कार्तिक ने 38, अक्ष ने 35, आरोहण ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में कबीर ने तीन, केशव ने तीन, मुकुल और नीरव ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम 19.3 ओवर में 154 रन ही बना सकी। टीम की ओर से दक्ष ने 36, कुंज ने 39, वंशिका ने 40, नीरव ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रत्यक्ष ने तीन, अविरल ने दो, विराट और रिहान ने दो दो विकेट लिए। मैच में मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा एवं ओषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त दीपक सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता रजनीश कौशल भी मौजूद रहे। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि शनिवार को हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर टीमों को रंगीन पोशाक वितरित की जाएगी।


No comments:
Post a Comment