बिजनौर की डीएम जसजीत कौर: हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट
प्रयागराज। बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने वारंट जारी किया है। जस्टिस मनीष कुमार की सिंगल बेंच ने सीजेएम बिजनौर को निर्देश दिया है कि डीएम जसजीत कौर को अगली सुनवाई 5 जनवरी 2026 को पेश किया जाए। इस आदेश के बाद IAS जसजीत कौर चर्चा में आ गई हैं।
जसजीत कौर 2012 बैच की IAS अफसर हैं और मूल रूप से पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 14 अक्टूबर 1984 को हुआ था। उन्होंने जीएनडीयू अमृतसर से अर्थशास्त्र में बीएससी और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से कंप्यूटर साइंस में पीजी की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वह बिजनौर की जिलाधिकारी हैं। बिजनौर से पहले उनकी तैनाती मेरठ में थी।
वारंट जारी होने का कारण
यह मामला बिजनौर के धामपुर निवासी विक्रम सिंह से जुड़ा है। विक्रम सिंह धनगर समाज महासंघ के अध्यक्ष हैं। आरोप है कि DM जसजीत कौर ने उनके जाति प्रमाण पत्र को उनके रिटायरमेंट से महज आठ दिन पहले निरस्त कर दिया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में DM के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वारंट जारी किया है।


No comments:
Post a Comment