सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार के लिए शुरू हुआ “ऑपरेशन नकेल” अभियान

मेरठ। यातायात व्यवस्था मे सुधार एवं सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं मे से एक है इसी को ध्यान मे रखते हुए मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों मे बढते यातायात दबाव अव्यवस्थित पार्किंग, यातायात नियमों की अनदेखी और सडक दुर्घटनाओ की बढती दुर्घटनाओं के दृष्टिगत डीआईजी  कलानिधि नैथानी ने एक विशेष अभियान शुरु किया है जिसका नाम “ऑपरेशन नकेल” रखा गया है।

 ऑपरेशन नकेल का नेतृत्व डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा किया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य है कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए नागरिकों मे यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़े और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

अभियान के मुख्य उद्देश्य-

1. यातायात नियमों का पालन सख्ती से सुनिश्चित कराना

2. अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पर कार्यवाही करना

3. बिना/फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही।

4. बिना/फर्जी परमिट एवं परमिट में शर्तों का उल्लघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही।

5. फजी ड्राईविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही।

6. सार्वजनिक स्थानो पर बे तरतीब लम्बी अवधि से खड़े करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही।

7. सडक दुर्घटनाओं मे कमी लाना और सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करना

कार्यवाही की रुपरेखा

 यातायात नियमों का कडाई से पालन व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं हो रही मृत्यु दर पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिनांक 23.11.2025 से 30.11.2025 तक "ऑपरेशन नकेल" अभियान चलाया जायेगा। जिन वाहन चालकों के 05 से अधिक चालान लम्बित है, उनके विरुद्ध निम्न कार्यवाही की जायेगी।  ऐसे वाहन चालकों को नोटिस भेजा जायेगा। नियत तिथि पर जुर्माना न भरने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/चालक के ड्राइविंग लाइसेन्स के निरस्त कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।जिन वाहन चालकों के वाहनों से एक्सीडेन्ट की घटनाओं से लोग घायल हुये है एवं उनकी मृत्यु हुई है, उनके वाहन स्वामी/चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्त कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

यातायात अपराध जिनका उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेन्स के निलम्बन कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

   ट्रैफिक क्यू०आर०टी० टीम बनायी जायेगी, जो चार पहिया वाहन से ऑपरेट करेगी। इस क्यू०आर०टी० ट्रैफिक टीम में एक टी०एस०आई एवं 04 आरक्षी यातायात नियुक्त होंगे। उक्त ट्रैफिक क्यू०आर०टी० टीम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार मूव करेगी तथा क्रेन को साथ लेकर मुख्य मार्गों तथा बाजारों में यातायात व्यवस्था बनाये रखेगी। (वाहन लाइन से प्रदान होगा) अभियान के दौरान निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाय।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts