वामा साहित्य मंच की अभिनव पहल: सदस्यों की डायरेक्टरी का विमोचन

इंदौर। ​जनजाति गौरव सप्ताह पर वामा साहित्य मंच ने एक रंगारंग आयोजन किया उसी आयोजन में सदस्यों की नाम पते सम्बन्धी जानकारियों से सजी एक डायरेक्टरी का विमोचन किया गया.

सदस्यों के आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मंच के समस्त सदस्यों के नाम-पते वाली इस डायरेक्टरी का लोकार्पण डॉ. सखाराम मुजा ल्दे (जनजातीय विभाग, देअविवि) ने किया। अध्यक्ष ज्योति जैन ने बताया कि मंच की सदस्य रचनाकारों की संपूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर संकलित की गई है। यह डायरेक्टरी  व्यक्तिगत और साहित्यिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगी।  मुख्य अतिथि डाॅ. सखाराम मुजाल्दे ने  संपादकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह प्रकाशन संगठन की एकजुटता और सहभागिता की भावना को दर्शाता है।इस डायरेक्टरी की संपादक ​विनीता शर्मा, ​अवंती श्रीवास्तव और ​वंदना पुणतांबेकर हैं। इसके संकलन, समन्वय और त्रुटिरहित प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका तीनों संपादक की रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts