थिंक गैस ने शेल एनर्जी इंडिया के साथ दीर्घकालीन गैस बिक्री-खरीद समझौते की घोषणा की

बागपत - थिंक गैस ने शेल एनर्जी इंडिया के साथ एक दीर्घकालीन गैस बिक्री एवं खरीद समझौते की घोषणा की है। यह भारत के प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में एक बड़ा कीर्तिमान है। समझौते के मुताबिक, थिंक गैस हजीरा एलएनजी टर्मिनल के जरिए शेल एनर्जी इंडिया के पोर्टफोलियो से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति हासिल करेगी।

यह समझौता भारत के अग्रणी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक के तौर पर थिंक गैस की स्थिति और मजबूत करता है और सभी परिचालन क्षेत्रों और ग्राहक खंडों में विश्वसनीय एवं स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति की इसकी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

इस घटनाक्रम पर बोलते हुए थिंक गैस के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री अभिलाष गुप्ता ने कहा, “हमें पारस्परिक विश्वास और सहयोग के आधार पर शेल के साथ हमारी मौजूदा साझीदारी को विस्तार देते हुए प्रसन्नता है। इस दीर्घकालीन समझौते का क्रियान्वयन एक जटिल वैश्विक वातावरण में हमारे गैस पोर्टफोलियो के विविधीकरण की हमारी रणनीति और हमारे ग्राहकों को विश्वसनीय, लचीले, किफायती और टिकाऊ समाधान की पेशकश पर आधारित है। शेल एनर्जी इंडिया की ओर से गैस आपूर्ति से परिवारों, वाहनों और उद्योगों को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति के साथ हमारे ग्राहकों की बढ़ रही मांग पूरी करने में मदद मिलेगी। यह समझौता हमारी कंपनी की अनुमानित ऊर्जा जरूरतों का एक हिस्सा पूरा करेगा और हम हमारे ग्राहकों की बढ़ती ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए इसी तरह की अन्य साझीदारियों का आकलन कर रहे हैं।”

बढ़ते प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) के साथ भारत का प्राकृतिक गैस क्षेत्र मजबूत वृद्धि दर्ज कर रहा है जिससे इस देश में स्वच्छ ऊर्जा के प्रति रुख की संभावना में वैश्विक भरोसा परिलक्षित होता है। यह गति, भारत के प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस का योगदान बढ़ाकर 15 प्रतिशत पर पहुंचाने के माननीय प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है और इस तरह से यह इस देश की स्वच्छ ऊर्जा वृद्धि का एक प्रमुख कारक है।

थिंक गैस और शेल एनर्जी इंडिया जैसी कंपनियों के साथ निरंतर साझीदारी करती रहेगी जिनका प्राकृतिक गैस को व्यापक स्तर पर अपनाने और मजबूत बुनियादी ढांचा के विकास को सुगम बनाने के साथ ही ऊर्जा के टिकाऊ भविष्य की इस देश की प्रतिबद्धता के साथ भारत के ऊर्जा परिवर्तन को गति देने का एक साझा विजन है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts