राष्ट्र निर्माण में युवा अहम रोज अदा कर सकता है - अमित अग्रवाल 

सीसीएसयू के अटल सभागार में संस्कारज कार्यक्रम का आयोजन

  मेरठ। वाइ्टर्स वर्स द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘Sanskraze 2025’ का प्रथम दिवस अटल सभागृह में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। मेरठ। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति तथा नेतृत्व क्षमताओं को मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन Writers Verse द्वारा किया गया, जिसमें तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल तथा राज्य सहयोगी संस्थाओं के रूप में शामिल रहीं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों, प्रदर्शनकारी कलाकारों एवं युवा नेतृत्व से जुड़े प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे पूरा सभागार उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा, कार्यक्रम में केन्ट क्षेत्र से विधायक  अमित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश देते हुए कहा कि सांस्कृतिक, शैक्षणिक और वाद-विवाद जैसे मंच युवाओं के भविष्य निर्माण की आधारशिला हैं। उन्होंने आयोजकों को इस सार्थक कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कला वाटिका स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य से हुआ। इस प्रस्तुति ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंगों से भरते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक यूथ  पालियामेंट  सत्र रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने सशक्त वक्तृत्व, तार्किक चिंतन और नेतृत्व क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

 सर्वश्रेष्ठ वक्ता  यूथ  पालियामेंट: यशवर्धन प्रेमी, वक्तृत्व कला को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित BolTaal प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामाजिक, राष्ट्रीय और समकालीन मुद्दों पर प्रभावी विचार रखे।

सर्वश्रेष्ठ वक्ता (BolTaal): मनस्वी गौड़, Youth Conclave – Rajsha का प्रमुख आयोजन, राज्शा के प्रमुख आयोजन Youth Conclave में बहस का रोमांचक दौर देखने को मिला। प्रतिभागियों ने विषयों पर मज़बूत तर्क रखते हुए अपनी वक्तृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ वाद-विवादी: कृष्णा भाटिया सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें शामिल रहे डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. बीनुम यादव, डॉ. दीपिका वर्मा, जजों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts