स्वदेशी क्राफ्ट उत्सव में दादा-दादी संग दिखाई नौनिहालों ने रचनात्मकता

 मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में आत्मनिर्भर की भावना को साकार करते हुए स्वदेशी क्राफ्ट उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी विंग के बच्चों  उनके दादा-दादी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चे और

उनके दादा-दादी ने टिवनिग ड्रेस  कोड को अपनाते हुए एक ही रंग के  परिधान पहने और उनकी जोड़ी ने मिलकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की थीम पर  कार्य करते हुए पुराने अखबार, बोतलाें, गत्ते, गरम  कपड़ों के टुकड़ों जैसी वेस्ट सामग्री से  कलात्मक और उपयोगी वस्तुएँ तैयार कीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम का  उद्देश्य बच्चों की सृजनशीलता, पर्यावरण जागरूकता व पारिवारिक जुड़ाव काे  प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प काे सुदृढ़ करना भी  है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts