दिगपाल सिंह बने रालोद प्रोफेशनल मंच के उपाध्यक्ष 

मेरठ । सोमवार को  प्रोफेशनल मंच राष्ट्रीय लोकदल के कैम्प कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष प्रोफेशनल मंच गोपाल दीक्षित  (प्रिन्सिपल B.D.S स्कूल) ने समारोह में  दिगपाल सिंह  (अध्यापक) को महानगर उपाध्यक्ष मेरठ के रूप में नियुक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने दिगपाल सिंह  को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

 राष्ट्रीय लोकदल का प्रोफेशनल मंच लगातार अपना विस्तार तेजी से करता जा रहा है। पूरे भारतवर्ष में बड़े स्तर पर शिक्षक, डॉक्टर्स, वकील और इंजीनियर्स प्रोफेशनल मंच के साथ जुड़ कर भारत में स्वच्छ राजनीति को दिशा और दशा दे रहे हैं l प्रोफेशनल मंच का गठन चौधरी जयंत सिंह  द्वारा राष्ट्रीय लोकदल का विस्तार शिक्षित और प्रोफेशनल वर्ग के बीच करने के लिये किया था l सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता रविकांत चाढढा  को मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति किया था ।आगामी 16  नवम्बर को  कोसी मथुरा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय लोकदल मेरठ टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंचेगी। इस अवसर पर प्रभारी जम्मू-कश्मीर विनय प्रधान ,प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कवल जीत सिंह  की उपस्थिति रही।नव नियुक्त महानगर उपाध्यक्ष दिगपाल  ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts