बागपत के अधिशासी अभियंता का स्थानान्तरण रूका
मेरठ में सहायक व अधिशासी अभियंता की तैनाती
मेरठ। अवैध निर्माण के चलते लखनऊ से किए गये स्थानान्तरण में सोमवार को बदलाव किया गया है। बागपत में तैनात अधिशासी अभियंता सतेन्द्र सिंह का स्थानान्तरण रूक गयाहै। उनकी तैनाती की गयी थी ।उनके स्थान पर कानपुर से अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कानपुर -3,इटावा को मेरठ भेजा गया है। वही आगरा में तैनात सहायक अभियंता निर्माण खंड -3 मंयक कौशिक को मेरठ भेजा गया है। इसके आदेश सोमवार को अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला ने जारी कर दिए है। वही मेरठ से स्थानान्तरित किए गये अधिकारियों तमाम प्रयास के बाद भी अपना स्थानान्तरण नहीं रूकवा पाएं।
बता दें मेरठ में अवैध निर्माण के चलते लखनऊ आवास आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता समेत अधिशासी अभियंता चार अधिकारियों को मुख्यालय से अचैट करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा थी। तभी से आवास विकास में हडकंप मचा हुआ है।


No comments:
Post a Comment