बेकाबू थार कई वाहनों से टकराई
4 घायल, स्नैप ले रहा था चालक, पुलिस ने हिरासत में लिया
मेरठ।मेरठ के रुड़की रोड पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार थार कार अनियंत्रित होकर तीन वाहनों से भिड़ गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसे के समय थार चालक स्नैपचैट पर वीडियो/स्नैप बना रहा था। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
काले रंग की थार रुड़की रोड की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक स्नैपचैट के जरिए अपने दोस्तों को स्नैप भेज रहा था। तेज गति और लापरवाही के चलते कार का नियंत्रण बिगड़ गया और उसने पहले एक क्रेटा कार को, फिर एक ऑटो को टक्कर मारी। इसके बाद थार जोरदार झटके से पलट गई।
हादसे में चार लोग घायल हुए, जिन्हें राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और पुलिस को खबर दी। लालकुर्ती थाना प्रभारी हरविंदर जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।हालांकि दुर्घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी, इसलिए मामले की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को दे दी गई। पुलिस ने थार चालक को हिरासत में लिया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। कुछ राहगीरों ने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था, जिसकी जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार है।सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


No comments:
Post a Comment