राष्ट्रीय लोक दल प्रतिनिधि मण्डल ने नवागंतुक मेरठ कमिश्नर भानुचंद्र गोस्वामी से मुलाकात
जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुददों पर आयुक्त से चर्चा
मेरठ। गुरूवार को राष्ट्रीय लोक दल के एक प्रतिनिधि मण्डल नवागंतुक मंडलायुक्त भानुचंद्र गोस्वामी से भेंट कर उनका स्वागत किया तथा शहर और जनपद से जुड़े महत्वपूर्ण जनमुद्दों पर सार्थक चर्चा की।
प्रतिनिधि मण्डल ने कमिश्नर श्री गोस्वामी को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में मेरठ मंडल में विकास कार्यों की गति और जनसेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा।
बैठक के दौरान शहर की स्वच्छता व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, नागरिक सुविधाएँ तथा महिला सुरक्षा के मुद्दे, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, प्रमुख रूप से उठाए गए। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस की सक्रियता को लेकर गाँवों में जागरूकता और समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता है।भेंट के दौरान प्रतिनिधि मण्डल में ऋचा सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय लोक दल,कंवलजीत सिंह, प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय लोक दल, तथा मरियम जिलानी, महानगर अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय लोक दल उपस्थित रहीं।प्रतिनिधि मण्डल ने प्रशासन से आग्रह किया कि जनहित और महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाए।कमिश्नर श्री गोस्वामी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।



No comments:
Post a Comment