अक्षय कुमार ने पैपराजी के साथ की मस्ती
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने मजाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में अक्षय पैपराजी से बात करते हैं। इस दौरान वो यह भी कहते हैं, "फोटोशूट तुम लोगों के साथ नहीं, मेरा फोटोशूट।" इसके बाद उन्होंने पैपराजी को कई पोज दिए। कभी वे बगल की ओर देखते हैं, कभी कैमरे की तरफ, तो कभी हाथ बांधते हुए पोज देते हैं। अक्षय हंसी-मजाक के मूड में दिखे। इस दौरान उन्होंने एक शख्स के बाल भी पकड़ लिए।
इसके अलावा अक्षय कुमार का एक और वीडियो सामने आया है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल का लग रहा है। इस वीडियो में दिशा पाटनी, परेश रावल, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और अरशद वारसी जैसे एक्टर्स भी दिखाई दे रहे हैं।
अक्षय के सामने डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अहमद खान हैं, और ऐसा लग रहा है कि वे किसी सॉन्ग की रिहर्सल या शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय के हाथ में बांसुरी है और अहमद उन्हें स्टेप करने के लिए कहते हैं, जिसे अक्षय बखूबी करते हैं।


No comments:
Post a Comment