वेंक्टेश्वरा विवि  में पाँच दिवसीय वार्षिक स्पोटर्स मीट ’’एस.वी.यू ओयसिस-2025’’ का शानदार समापन

- समापन समारोह पर ’’आउट ऑफ रेंज’’ फेम मशहूर पंजाबी पाॅप सिंगर हैप्पी शर्मा ने एक से बढ़कर एक बाॅलीवुड एवं पंजाबी गानो पर प्रस्तुति देकर उपस्थित छात्र-छात्राओ को झूमने पर मजबूर किया 

 किसी भी प्रतिस्र्पधा चाहे वो पढ़ाई की हो, या खेल की हो या कोई ओर उसके परिणाम से ज्यादा अधिक उसमें प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण है- ्सुरधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष वेंक्टेश्वरा समूह

- वार्षिक स्पोर्टस मीट में आज अंकतालिका में बेटियो को बेटो से ज्यादा पदक जीतते हुए देखकर नारी सशक्तीकरण एवं सशक्त भारत-समृद्ध भारत-विकसित भारत-स्वस्थ भारत’’ की मुहिम सच होते दिखायी दे रही है- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

- प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे के साथ मिलकर विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में पिछले पाँच दिनो से चली आ रही वार्षिक स्पोर्टस एवं कल्चरल मीट ’’एस0वी0यू0 ओयसिस-2025’’ का शानदार समापन हो गया। इस पाँच दिनी खेल महाकुम्भ में विश्वविद्यालय की दस टीमो के साथ-साथ अलग-2 जनपदो के शिक्षण संस्थानो की तीन दर्जन टीमो के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्र्पधाओ मंे दमदार प्रदर्शन करते हुए सौ से अधिक मेडल एवं ट्राॅफी व्यक्तिगत एवं टीम के नाम दर्ज करायी। समापन समारोह पर ’’आउट ऑज  रेंज’’ फेम मशहूर पंजाबी सिंगर हैप्पी शर्मा ने एक से बढ़कर एक पंजाबी एवं बाॅलीवुड गीतो पर अपनी प्रस्तुति देकर समारोह को यादगार बना दिया। 



श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मेजर ध्यानचंद ओपन खेल परिसर में ’’खेल महाकुम्भ’’ वार्षिक स्पोर्टस मीट ’’एस0वी0यू0 ओयसिस-2025’’ के समापन समारोह को प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कल्चर कमेटी की चेयरमैन डाॅ. मधु चतुर्वेदी, कुलसचिव डाॅ. पीयूष कुमार पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया। 

अपने सम्बोधन में प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ’’खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया, स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत जैसी शानदार योजनाओ से अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्र्पधाओ की अंकतालिका में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वस्थ भारत एवं युवा शक्ति के बल पर ही ना सिर्फ विकसित भारत का सपना सच होगा, बल्कि जल्दी ही भारत फिर से दुनिया का सिरमौर बनेगा। 




इस अवसर पर संयोजक डाॅ. नीतू पंवार, डाॅ. सुमन कुमारी डाॅ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डाॅ. राजवर्द्धन, डाॅ. ओमप्रकाश गोसाई, डाॅ. अश्विन सक्सेना, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, डाॅ योगेश्वर शर्मा, डाॅ. थाॅमस, डाॅ. मोहित शर्मा, डाॅ. दर्पण, डाॅ. स्नेहलता, डाॅ. शिल्पा रैना, डाॅ. आसिया, डाॅ. सहर्ष, डाॅ. आकाश, डाॅ. आशुतोष, डाॅ. रीना जोशी, डाॅ. ज्योति, डाॅ. मंजरी राणा, अनुषा कर्णवाल, एस.एस. बघेल, तरूण कम्बोज, कनिष्क त्यागी, डाॅ0.श्रीराम गुप्ता, मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। 

टग ऑफ बार में एस.वी.यू.-बी टीम के लवजीत सिरोही, रोबिन, प्रियांशु, सिद्धांत, कबड्डी टीम में स्कूल आॅफ एग्रीकल्चर साईंस-एस0वी0यू0 के सूजल, जासा, कुलजीत, बाॅलीवाल टीम में एस.वी.यू. मिक्स टीम के आदि, लवजीत सिरोही, मनु शर्मा, जतिन, बेडमिंटन डबल टीम में स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग के जगवेश और आदि यादव, 100मी पुरूष दौड में स्कूल आ़ॅफ फार्मेसी के गुलजार प्रथम और निखिल द्वितीय स्थान, स्किपिंग में स्कूल  ऑफ लाॅ के चर्चित द्वितीय स्थान आदि विजेता रहे। कल्चरल कार्यक्रम में रंगौली में स्वेता, अंजिल, डक्यूमेंटरी मेकिंग में ज्योति यादव, मेहंदी में भूमिका, डिबेट कम्पटीशन में अर्पित गौतम, क्वीज कम्पटीशन में अलतमस, कासिम, पोस्टर कम्पटीशन, स्कैचिंग और पेंटिंग में अफशा, मतीन आदि प्रथम स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts