लेथब्रिज यूनिवर्सिटी, कनाडा के प्रेसिडेंट डॉ. दिग्वीर सिंह जायस का विश्वविद्यालय में आगमन
— कृषि जैव प्रौद्योगिकी एवं अन्य अनुसंधान क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा
मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में लेथब्रिज यूनिवर्सिटी, कनाडा के प्रेसिडेंट डॉ. दिग्वीर सिंह जायस का आगमन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक संवाद एवं विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें भारत और कनाडा के विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक के दौरान दोनों विश्वविद्यालयों के बीच कृषि जैव प्रौद्योगिकी, स्टोरेज एंटोमोलॉजी (भंडारण कीट विज्ञान), तथा कृषि नवाचार एवं तकनीकी हस्तांतरण जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. जायस ने बताया कि इन क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग से न केवल अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों और वैज्ञानिकों को वैश्विक स्तर पर नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
अपने वक्तव्य में डॉ. जायस ने छात्रों एवं युवा वैज्ञानिकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया, जिनमें —
• अच्छे शोध एवं सहयोगी प्रपोजल (Research Proposals) तैयार करने के तरीके,
• विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रभावी रेफरेंस लेटर (Letter of Reference) लिखने की प्रक्रिया, तथा
• कनाडा के विश्वविद्यालयों में छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया एवं अवसरों पर जानकारी शामिल थी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. के. के. सिंह ने डॉ. दिग्वीर सिंह जायस का हार्दिक स्वागत किया तथा उन्हें विश्वविद्यालय की अनुसंधान उपलब्धियों एवं चल रहे परियोजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में दोनों संस्थान कृषि अनुसंधान, प्रशिक्षण और विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रमों में मिलकर कार्य करेंगे।कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह द्वारा किया गया। अंत में कुलसचिव ने सभी अतिथियों एवं वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment