कार्यपरिषद की बैठक में 12 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान का निर्णय लिया 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि  में गुरुवार को माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ) की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में निर्णय लिया गया है। 12 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में कार्य परिषद के सदस्य  धर्मेंद्र भारद्वाज, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी  रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेंद्र कुमार मौर्य, प्रो. संजय कुमार भारद्वाज, प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. अतवीर सिंह, प्रो. अनिल कुमार मलिक, प्रो. रविंद्र कुमार, डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. अनिल कुमार यादव,  प्रो. अजय विजय कौर, प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल, प्रो. इरशाद मोहम्मद खान, प्रो. निवेदिता मलिक, प्रो. अनिता राठी, डॉ. पूनम लखनपाल एवं प्रो. वागीश दिनकर, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री सत्य प्रकाश, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts