गजब - दहिने जबड़े के स्थान पर चिकित्सकों ने कर दिया बाए जबड़े का ऑपरेशन
सीएमओ ने गठित की अस्पताल के खिलाफ जांच कमेटी
मेरठ। मेरठ के एक अस्पताल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर भर्ती मरीज का चिकित्सकों ने दाहिने जबड़े के स्थान पर बाए जबड़े का ऑपरेशन कर दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद सीएमओ ने एक जांच कमेटी गठित कर दी है। उसके आधार पर अस्पताल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल हसनपुर कला निवासी मरीज हिमांश के परिजनों ने बताया था कि कुछ दिन पहले उनके मरीज का एक्सीडेंट होने के कारण उसका इलाज आयुष्मान हॉस्पिटल में चल रहा था। इसमें उसके दाहिने जगड़े का ऑपरेशन होना था। डॉक्टरों ने लापरवाही से इलाज करते हुए मरीज का बांए जबड़े का ऑपरेशन कर दिया था।इस बात का पता उन्हें तब चला। जब हिमांशु ने बताया । परिजनों ने इसकी शिकायत जब अस्पताल के चिकित्सकों ने की । उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
बोले अधिकारी
मामला दांत से जुड़ा है इसलिए जांच टीम में एक डेंटल सर्जन और एक सीएमओ ऑफिस से एसीएमओ डॉ महेश चंद्र को नामित किया गया है। इन्हीं के द्वारा सौंपी जाने वाली जांच के आधार पर कारवाई होगी।
डॉ अशोक कटारिया ,सीएमओ मेरठ।

No comments:
Post a Comment