ऋषभ एकेडमी में कोच शिवानी शर्मा का सम्मान

 मेरठ ऋषभ एकेडमी के ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में 6 नवंबर 2025 को हुऐ कोच, स्पोर्ट्स टीचर और खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में शिवानी शर्मा जीअपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उपस्थित नहीं हो पाई, उनका सम्मान शनिवार को ऋषभ एकेडमी में विद्यालय अध्यक्ष  दिनेश चंद जैन , सचिव डॉ संजय कुमार जैन जी, कोषाध्यक्ष  योगेंद्र प्रकाश जैन जी, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार  और एकेडमी के कोच अतहर अली  ने शिवानी शर्मा को शाल उड़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया । अतहर अली  ने शिवानी शर्मा के उपलब्धियों के बारे में बताया कि शिवानी शर्मा , इंडियन हॉकी अंपायर, जिन्होंने मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर, हीरो हॉकी लीग, जूनियर व सीनियर एशिया कप में देश का नाम रोशन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts