दिल्ली धमाके के बाद मेरठ मेट्रो की पार्किंग बंद

यात्रियों ने किया हंगामा, सुबह फिर खोलनी पड़ी पार्किंग

मेरठ। सोमवार रात दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद मंगलवार सुबह से मेरठ साउथ RRTS स्टेशन पर एहतियातन पार्किंग सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। पार्किंग बंद होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों को अपने वाहनों को बाहर सड़क पर खड़ा करना पड़ा। इससे स्टेशन परिसर के बाहर लंबा जाम लग गया और यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला।

धमाके के बाद मेरठ आरआरटीएस  स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी बाहरी वाहन को पार्किंग में प्रवेश नहीं करने दिया। उनका साफ कहना यह कहना रहा कि अधिकारियों ने निर्देश है कि सुरक्षा के कारण यह निर्णय लिया गया।

 सुबह साढ़े आठ बजे फिर शुरू हुई पार्किंग

पार्किंग बंद होने के बाद जब यात्रियों ने वहां हंगामा शुरू किया तो फिर लगभग 8.30 बजे फिर से व्यवस्था शुरू की गई। यात्रियों का कहना है कि बढ़ी संख्या में लोग यहां वाहन खड़े करने के बाद ऑफिस जाते हैं। यहां पार्किंग न होने के कारण पार्किंग पूरी दिनचर्या प्रभावित हुई है।



देर रात तक  एडीजी  ने भी देखी सुरक्षा व्यवस्था

ब्लास्ट होने के बाद मेरठ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था, इसके तहत ही पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग व्यवस्था बढ़ाई गई । इन्हीं का निरीक्षण करने एडीजी भानू भास्कर भी सड़कों पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन, बस अड्‌डों , और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देश

- समस्त जनपदों में रात्रि के समय पिकेट / नाकाबन्दी तत्काल प्रभाव से करायी जाए

- जनपद में नियुक्त डॉग स्क्वाड/बीडीडीएस/एएस चैक टीमों से सभी संदिग्ध स्थानों/भीड़ भाड़ वाले स्थानों प्रमुख अधिष्ठान एवं मैट्रो स्टेशन / रेलवे स्टेशन / बस अडडा/पार्किंग स्थलों आदि पर तत्काल चैकिग अभियान प्रारम्भ कराया जाये।

- समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी अपने-अपने पुलिस स्टाफ को भली भांति ब्रीफ कर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कराते हुये भ्रमणशील रहेंगे।

- पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर प्रभावी चेंकिग कराये ।

-अभिसूचना इकाई को सतर्क रखें।

- सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहे तथा संवेदनशील / भीडभाड वाले क्षेत्रो. बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वय भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करें।

- यूपी 112 पीआरवी निरतर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहे।

- सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी करते हुए हर इनपुट को गंभीरता से लिया जाय और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts