बिना अनुमति राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने खरीदी जमीन

अमिताभ ठाकुर कहा- पूरे मामले की जांच हो और मंत्री को बर्खास्त किया जाए

मेरठ।   राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है।   अब  उन पर अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनें खरीदने का आरोप लगा है। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले पर अपना वीडियो जारी कर जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि राज्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनें बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के खरीदी हैं।

पूर्व में यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने वाले आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज मंत्री द्वारा बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से भूमि खरीदे जाने के मामले में मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत भेज कर कार्यवाही की मांग की है।अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 98 के अनुसार अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना खरीदी या बची नहीं जा सकती है।



4 मामलों में किया है जमीन का लेनदेन

इसके विपरीत रजिस्ट्री विभाग तथा राजस्व विभाग के अभिलेखों के अनुसार सोमेंद्र तोमर ने 13 मार्च 2024 को कम से कम चार मामलों में अनुसूचित जाति के विभिन्न व्यक्तियों से जमीन खरीदी है। इन चारों मामलों में सोमेंद्र तोमर ने 31 अगस्त से 3 सितंबर 2024 के बीच एडीएम प्रशासन मेरठ के पास आवेदन किया, जिस क्रम में एडीएम द्वारा उन्हें 13 सितंबर को अनुमति दी गई।



मंत्रीमंडल से किया जाए निष्कासित

अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री से इन चारों रजिस्ट्री को निरस्त किए जाने, इस संबंध में सोमेंद्र तोमर पर एफआईआर दर्ज किए जाने और राजस्व और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के साथ ही बिना अनुमति अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से जमीन खरीदने पर उन्हें मंत्रिमंडल से निष्कासित किए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने इस आरोप के साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी अटैच किए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts