गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल
तीन घंटे हाथरस जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन
हाथरस (एजेंसी)।
उत्तर-मध्य रेलवे के कानपुर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ट्रेन नंबर 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस का हाथरस जंक्शन स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। इसके चलते ट्रेन करीब 3 घंटे तक हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी रही। दूसरे इंजन की सहायता से ट्रेन को अलीगढ़ की तरफ रवाना किया जा सका।
गोरखपुर से भटिंडा की तरफ जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस 8 नवंबर सुबह जैसे ही हाथरस जंक्शन स्टेशन को पार कर रही थी, इसी दौरान उसका इंजन फेल हो गया। ट्रेन हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी हो गई। इंजन फेल होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। रात करीब 2:39 बजे कि इस घटना के करीब 3 घंटे बाद 05:30 बजे ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर अलीगढ़ की ओर रवाना किया जा सका।
इस दौरान अप ट्रैक की करीब 10 ट्रेनों को लूप लाइन से धीमी गति के साथ अलीगढ़ की तरफ रवाना किया जा सका। पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।


No comments:
Post a Comment