मेडिकल में माय हेल्थ इमेजिंग” का भव्य शुभारंभ
मेरठ । रविवार को मेडिकल कालेज के प्रांगण में मेडिकल प्राचार्य डा. आर सी गुप्ता ने माई हेल्थ इमेजिंग सैंटर का शुभारंभ किया।
फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से जनता को उच्च-स्तरीय, सटीक एवं सहज उपलब्ध रेडियोलॉजी सेवाएँ प्राप्त होंगी।इस अवसर पर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष बल्या सर एवं मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष योगिता मैम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।डॉ. इशांत धनुज (MBBS, DMRD), जिन्होंने अपनी एमबीबीएस एवं पोस्ट-ग्रेजुएशन की शिक्षा एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज से ही पूर्ण की है, द्वारा इस अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना की गयी है।डॉ. इशांत धनुज ने बताया कि “माय हेल्थ इमेजिंग” में अत्याधुनिक तकनीक एवं विशेषज्ञता के साथ रोगियों को किफायती एवं विश्वसनीय सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ


No comments:
Post a Comment