जमीयत उल कुरैश का सौ साला जश्न
मेधावी छात्र-छात्राओं की उम्मीदों को लगेंगे पंख
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूसुफ कुरैशी को भी किया गया सम्मानित
मेरठ। जमीयत उल कुरैश के सौ साल पूरे होने पर आयोजित 'जश्न ए कुरैश' में तालीम (शिक्षा) से लेकर तिजारत (व्यापार) तक पर बात हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सिराजुद्दीन कुरैशी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूसुफ कुरैशी द्वारा मुसलमानों विशेषकर पिछड़े अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए किए गए विभिन्न कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञों, धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने तालीम, तिजारत एवं तरबियत पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सलमान खुर्शीद और गुलाम नबी आजाद के अलावा सलीम शेरवानी, डॉ. हर्षवर्धन और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर कुरैश बिरादरी के मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अंत में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूसुफ कुरैशी ने घोषणा की कि जमीयत उल कुरैश उत्तर प्रदेश में भी अल्पसंख्यक एवं कुरैशी बिरादरी के मेधावी छात्र-छात्राओं की हौंसला अफजाई के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।


No comments:
Post a Comment