आवास  आयुक्त के निर्देश के बाद एई अजब सिंह मूल तैनाती स्थल पर भेजा 

मेरठ। आवास एवं विकास परिषद मेरठ के निर्माण खण्ड-1 में अवैध सम्बद्धता कराकर मेरठ में जमे सहारनपुर के एई अजब सिंह को आखिर अब तैनाती स्थल पर ही जाना होगा। अजब सिंह को सन् 2022 में मेरठ से सहारनपुर के निर्माण खण्ड-4 में मूल तैनाती दी गई थी। उसके बावजूद वह वर्षो से अवैध रूप से मेरठ में ही जमे थे। 

गुरूवार को अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने आदेश जारी कर एई अजब सिंह को मेरठ के निर्माण खण्ड-1 से कार्यमुक्त कर दिया। ये आदेश तब आया जब आवास आयुक्त द्वारा इस मामले में सख्ती की गई। बता दें कि अजब सिंह को सन् 2022 में मेरठ के निर्माण-1 से सहारनपुर के निर्माण खण्ड-4 में भेजा गया था। लेकिन अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार के चहेते होने के चलते वह मेरठ में ही जमे रहे। बता दें कि आवास आयुक्त बलकार सिंह द्वारा मार्च 2025 में अजब सिंह को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया था और उनकी मूल तैनाती सहारनपुर में रखी, लेकिन चहेते को मेरठ नहीं छोड़ना था और वह सेंट्रल मार्किट के अवैध काम्प्लैक्स के ध्वस्तीकरण के दौरान भी अधीक्षण अभियंता के साथ ही घूमते नजर आए। मामला प्रकाश में आया तो आवास आयुक्त ने इस मामल में अधिकारियों से जवाब मांगा। गुरूवार की सुबह आनन-फानन में उनकी मेरठ से सम्बद्धता खत्म करने का अदेश जारी कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts