मेट्रो स्टेशनों से मिलनी आरंभ हुई ट्रांसपोर्ट बसें
देहात से बसों को हटा कर पांच रूटों पर बसोें का परिचालन आरंभ
शासन के आदेश पर देहात रूट की बसों को हटाया गया
मेरठ। मेट्रों स्टेशनों पर दिल्ली की तरह लो फलौर बसे असानी से मिल सकी। इसके लिए शासन के एक आदेश के बाद देहात क्षेत्र में चल रहे एसी लाे फ्लोर बसों को तत्काल हटा कर शहर के 6 रूटों पर लगा दिया गय है। बसों का नये रूट पर परिचालन आरंभ हो गया है।
मेरठ में मैट्रो स्टेशन के सभी स्टेशन पर कार्य पूर्ण हो चुका है। मैट्रो व नमो भारत का लगातार ट्रायल किया जा रहा है। लेकिन अभी तक मैट्रो व नमो भारत ट्रेनों को संचालन आरंभ नहीं हो पाया है। सरकार भी जल्द से जल्द मेट्रो व नमो भारत ट्रेन को चलाने को प्रयासरत है। इसी को देखते हुए शहर के अंतर्गत चल रही देहात में चलने वाली लो फ्लोर बसों को तत्काल हटा कर शहर के 6 रूटों पर लगाया गया है। अभी तक मेरठ साऊथ तक ही मैट्रो का
देहात के इन रूटों चल रही थी बसे
लोहियानगर से सरधना, वाया मोदीपुरम चार बस।
लोहियानगर से सिटी रेलवे स्टेशन वाया मेडिकल, चार बस।
लोहियानगर से हस्तिनापुर वाया भैसाली बस अड्डा, 10 बस।
लोहियानगर से शाहजहांपुर वाया हापुड अड्डा, 5 बस।
लोहियानगर से किला परीक्षितगढ़ वाया सीसीएसयू से बेगमपुल, एक बस।
लोहियानगर से मोदीनगर वाया मेडिकल, एक बस।
संचालन शहर की जनता को सुविधा के लिए चलाया हुआ है।
ये हैं नए रुट
लोहियानगर से बेगमपुल मेट्रो स्टेशन वाया गंगानगर, चार बस।
लोहियानगर से एटुजेड वाया मोदीपुरम मेट्रो स्टेशन, चार बस।
लोहियानगर से मेरठ साउथ मेट्रो स्टेशन वाया मेट्रो प्लाजा, 5 बस।
लोहियानगर से मेरठ साउथ मेट्रो स्टेशन वाया रेलवे स्टेशन रोहटा रोड, चार बस।
एटूजेड कालोनी से मेरठ साउथ मेट्रो स्टेशन वाया गोकुलपुर, बेगमपुल, 8 बस।


No comments:
Post a Comment