‘शक्ति शालिनी’ में अनीत पड्डा ने किया कियारा को रिप्लेस
मुंबई। ‘सैयारा’ गर्ल अनीत पड्डा के फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही एक्ट्रेस की नई फिल्म आने वाली है। मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर फिल्म ‘शक्ति शलिनी’ में अनीत लीड रोल में दिखेंगी। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थम्मा' के रिलीज होते ही इस सस्पेंस से परदा हट गया है। मेकर्स ने ‘शक्ति शलिनी’ से अनीत के जुड़ने की घोषणा एक खास वीडियो के साथ किया। इस वीडियो को फिल्म 'थम्मा' के थिएट्रिकल प्रिंट के साथ दिखाया गया।


No comments:
Post a Comment