मिशन शक्ति के तहत  छात्राओं को किया जागरूक

अधिकारियों ने महिला सुरक्षा की  दी जानकारी

मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में सामाजिक सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘मिशन शक्ति’ के 5वें चरण के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ गंगानगर थाने के सब इंस्पेक्टर कपिल देव, सब इंस्पेक्टर शिक्षा, हैड कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल पूजा, एकेडमी  के डायरेक्टर डॉ. पी.के. शर्मा, एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा  ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

 सब इंस्पेक्टर कपिल देव ने छात्राओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस आपातकालीन सेवा, एंबुलेंस सेवा, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन, वूमेन पावर लाइन, साइबर हेल्पलाइन के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने समाज में होने वाले अमानवीय कृत्यों एवं साइबर ठगी के अनेक उदाहरण देकर एवं कहानी के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया। सब इंस्पेक्टर शिक्षा जी ने छात्राओं को जागरूक करने के लिए वीडियो के माध्यम से उन्हें आज के समय में होने वाले विभिन्न अपराधों के विषय में बताया। सब इंस्पेक्टर शिक्षा जी ने छात्राओं से निडर होकर अपनी समस्या के समाधान के लिए निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में सहायता मांगने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गयी। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल एवं प्रबंध संचालिका  पियांशु अग्रवाल ने ऐसे कार्यक्रमों को आवश्यक बताया। एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने सभी अतिथियों एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts