नवप्रेषित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ। मेरठ कॉलेज के स्ववित्त पोषित विभाग में संचालित बी. पी. ई. एस. पाठ्यक्रम के नवप्रेषित छात्र-छात्रायों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। जिसमे बी पी ई एस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग की कार्यकारी अधिकारी प्रो. निशा मनीष व मुख्य वक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग से प्रो. योगेश कुमार रहे।

कार्यक्रम में प्रो. निशा मनीष ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के बारे में बताया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो योगेश कुमार ने खेल के साथ-साथ अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता पर भी अपने खेल जितना ही ध्यान देने के विषय में विस्तार से समझाया।

उन्होंने बताया कि जीवन में जब तक अपने शिक्षकों का सम्मान व उनका अनुसरण हम नहीं करते है तब सफलता अपने मार्ग से भटक जाती है. इसलिए सदैव अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की तरफ़ हमे बढ़ना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में संस्थान का सबसे बड़ा महत्व होता है यही कारण है कि ऑक्सफोर्ड कैंब्रिज आदि विश्वविद्यालय पूरे विश्व में प्रसिद्ध है क्योंकि वहां की फैकल्टी और फैसिलिटी दुनिया में श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली है थी किसी प्रकार यदि उत्तर प्रदेश और भारत के परिपेक्ष में बात करें तो मेरठ कॉलेज मेरठ उत्तर प्रदेश का ही नहीं भारत का खेल के क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्थान है यहां आपके लिए समस्त खेल सुविधाएं हैं. जिनका आपको लाभ उठाना है।कार्यक्रम में समन्वयक डॉ अरविंद कुमार ने स्ववित्त पोषित विभाग में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ विपिन कुमार ने किया ।इस अवसर पर बी पी ई एस विभाग के शिक्षक डॉ संदीप सिंह,डॉ वंशिका व समस्त शिक्षक-गण उपस्थिति रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts