“अनदेखी 4” की शूटिंग पूरी करने के बाद दिब्येंदु भट्टाचार्य बोले: “डीएसपी बरुण घोष अब मेरे व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं”

मुंबई, अक्टूबर 2025 : भारतीय मनोरंजन जगत के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक, दिब्येंदु भट्टाचार्य अपनी दमदार और सामाजिक रूप से प्रासंगिक भूमिकाओं के चयन से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ‘द बंगाल फाइल्स’ में उनके विशेष अभिनय को बंगाल विभाजन के निर्भीक चित्रण के लिए खूब सराहना मिली। इसके बाद ‘माँ’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों को प्रभावित किया।

उन्होंने ‘आईसी-814’ में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को और निखारा और हाल ही में ‘पोचर’ में अपनी पुरस्कार-विजेता भूमिका के लिए अपने फैंस तथा दर्शकों से खूब सराहना प्राप्त की, क्योंकि यह एक ऐसा किरदार है, जो उनकी गहराई और जटिल पात्रों को ईमानदारी से निभाने की क्षमता को दर्शाता है।

वर्तमान में, दिब्येंदु ने ‘अनदेखी 4’ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वे एक बार फिर दर्शकों के प्रिय किरदार डीएसपी बरुण घोष की भूमिका निभा रहे हैं। कसौली में हुई शूटिंग के दौरान उन्होंने इस किरदार में पूरी तरह खुद को समर्पित कर दिया। इस व्यस्त और परिवर्तनशील दौर पर विचार करते हुए उन्होंने कहा, “हर प्रोजेक्ट मुझे ज़िंदगी, लोगों और बतौर अभिनेता, अपने बारे में कुछ नया सिखाता है। उंडेखी में लौटना एक ऐसा एहसास है, जैसे कि मैं उस दुनिया में फिर से कदम रख रहा हूँ, जिसके साथ मैं खुद विकसित हुआ हूँ। डीएसपी बरुण घोष अब मेरे व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। दर्शकों द्वारा मेरे हर किरदार को अपनाना मुझे और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है।”

थिएटर से लेकर मुख्यधारा सिनेमा और अब ओटीटी तक, दिब्येंदु का सफर सार्थक कहानियों और गहन अभिनय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ‘अनदेखी 4’’ के आने वाले सीज़न और उनकी प्रभावशाली भूमिकाओं की श्रृंखला के साथ, दिब्येंदु भट्टाचार्य भारतीय मनोरंजन जगत में एक सशक्त परफॉर्मर की परिभाषा को लगातार नए सिरे से गढ़ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts