35 से 40 साल तक बनते चले गए बाजार पर बाजार
परिषद के अफसर सोए रहे कुंभकर्णी नींद में
मेरठ। आवास विकास में 35 से 40 साल से अफसरों ने 'सेटिंग' का गेम चलाए रखा। आवास विकास परिषद की शास्त्रीनगर, जागृति विहार व माधवपुरम में आवासीय योजनाएं हैं। इन आवासीय संपत्तियों में व्यावसायिक उपयोग बेतहाशा हुआ, बाजार के बाजार बन गए। अफसर कुंभकर्णी सोए रहे और यहां संपत्तियों में चेंज आफ पर्पज चलता रहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जब सेंट्रल मार्केट का कांम्प्लेक्स 661/6 का ध्वस्तीकरण हुआ, तब परिषद के अफसरों की पोल-पट्टी खुली कि उनकी मौजूदगी में भारी संख्या में व्यावसायिक परिवर्तन कैसे हो गया।
आवास विकास परिषद के अफसरों की खामियां रहीं कि इतनी संख्या में अवैध निर्माण के केस बन गए। शास्त्रीनगर, जागृति विहार और माधवपुरम में भारी संख्या में आवासीय संपत्तियों में व्यावसायिक कार्य चल रहे हैं। परिषद के अफसरों के सामने किसी भी व्यक्ति की मजाल नहीं कि नियमविरुद्ध कार्य कर सके। ऐसे में इतनी संपत्तियां चेंज आफ पर्पज में कैसे बदल गई हैं, यानी ये खामियां परिषद के अफसरों की ओर से ज्यादा हुई है। सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे मामलों से अफसरों पर सवाल खड़े हुए हैं, जिनका अफसरों के पास कोई जवाब नहीं है।
आवास विकास परिषद की टीम अब माधवपुरम सेक्टर-1, जागृति विहार सेक्टर-6 और 7 में अभियान चला रही है। सर्वे के बाद 150 से ज्यादा आवंटियों को नोटिस दिए गए हैं। इन इलाकों में आवासीय भवनों में शोरूम, क्लीनिक, बेकरी, मर्चेंट स्टोर, बैंक, सैलून, अस्पताल, कोचिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, खाने-कपड़ों आदि की दुकानें जैसे कारोबार चल रहे हैं। टीम ने 15 दिन में यहां व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने को कहा है। तय समय में कार्रवाई न होने पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को भवन संख्या 661/6 के मामले की सुनवाई के दौरान साफ आदेश दिए थे कि सभी अवैध निर्माणों को चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त किया जाए। इसी आदेश के बाद अब कार्रवाई की गाज बाकी इलाकों पर भी गिरने की आशंका है।
आवास विकास परिषद की संम्पत्तियां
माधवपुरम: आवासीय संपत्तियां 5963: व्यावसायिक कार्य 327
जागृति विहार: आवासीय 5500: व्यावसायिक 495
शास्त्रीनगर ए-एल: आवासीय 6106: व्यावसायिक 613
शास्त्रीनगर योजना: कुल 1468 अवैध निर्माण चिन्हित
150 नोटिस:माधवपुरम सेक्टर 1, जागृति विहार सेक्टर 6 व 7
सेंट्रल मार्केट: काम्प्लेक्स 661/6 का का ध्वस्तीकरण।


No comments:
Post a Comment