170 जोडे़ वैवाहिक जीवन में बंंधे
कुराली के अवतार ऐस्टेट एवं वेडिंग वेन्यू में सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
मेरठ। शुक्रवार अवतार ऐस्टेट एण्ड वेडिंग वेन्यू, कुराली बागपत रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 106 हिन्दु एवं 64 मुस्लिम कुल 170 जोड़ों को विवाह/निकाह उनके रिति-रिवाज के अनुसार कराते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड जानीखुर्द के 31, रोहटा के 19, मेरठ के 18, रजपुरा के 10, हस्तनापुर के 6, नगर निगम मेरठ के 50, नगर पंचायत सिवालखास के 10 व मेरठ के अन्य विकासखण्डों व नगर निकायों के 26 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ गौरव चौधरी, अध्यक्ष, जिला पंचायत मेरठ द्वारा किया गया है। श्री गौरव चौधरी, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत मेरठ मेरठ द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब व्यक्तियों के लिए कल्याणकारी बताते हुए वर-वधु को शुभ आशिर्वाद के साथ उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया एवं बताया कि सभी को मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहिए कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार की बेटी अब वैवाहिक बन्धन से वंचित नही रहेगी, इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है जिसका लाभ प्रदेश में गरीब परिवारों को मिल रहा है।
कार्यक्रम में गौरव चौधरी, ब्लाक प्रमुख जानी के साथ अनय मिश्रा, उपायुक्त स्वतः रोजगार मेरठ, सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, अनुपम यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मेरठ, बिरेन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकारी मेरठ व रोहटा, मुकेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी, जानाखुर्द एवं सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) व समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ द्वारा बताया गया कि मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त योजना में धनराशि को रूपये 51000/- से बढ़ाकर रूपये 01 लाख किया गया है। जिसके अन्तर्गत कन्या के बैंक खाते में 60000/- रूपये एवं 25000/- की वैवाहिक उपहार सामग्री, तथा 15000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे। इच्छुक व पात्र व्यक्ति योजना की वैवसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर आवेदन ऑनलाईन कर सकते है।


No comments:
Post a Comment