जयरामपुर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में उमड़ी भीड़, 11 मरीज ऑपरेशन के लिए भर्ती
- तृतीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
छतारी : जयरामपुर में श्रीओम शर्मा के आवास पर सोमवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। शिविर में 125 लोगों ने नेत्र जांच के लिए पंजीकरण कराया, जबकि जांच के बाद 11 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर भर्ती किया गया। इन मरीजों का ऑपरेशन अलीगढ़ स्थित गांधी आई हॉस्पिटल में कराया जाएगा। शिविर में बीपी, शुगर सहित अन्य जांचें भी की गईं तथा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
छतारी क्षेत्र के गांव जयरामपुर (कीरतपुर) में श्रीओम शर्मा के आवास पर आयोजित तृतीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज चौधरी, पहासू मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अहमदगढ़ मंडल अध्यक्ष रवेंद्र मीणा एवं आयोजक श्रीओम शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि नेत्र स्वास्थ्य जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। निःशुल्क शिविर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण उपचार से वंचित न रहे।उन्होंने ग्रामीणों से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान अपने नाम की जांच कर आवश्यक संशोधन कराने की अपील की।
आयोजकओम शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों को बस द्वारा गांधी आई हॉस्पिटल भेजा जाएगा और ऑपरेशन के बाद पुनः गांव लाया जाएगा। पूर्व में दो बार शिविर लगवा कर 72 मरीजों के मोतियाबंद के ऑपरेशन करा चुके हैं। शिविर में रघुवीर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, परविंदर देशवाल, सचिन शर्मा, वीरपाल सिंह, रंजीत सिंह, सर्वेंद्र शर्मा, अजय वशिष्ठ, कपिल गौड़, जितेंद्र राघव, अमोलक मीणा, हर्षवर्धन शर्मा बनेल, ध्रुव शर्मा, डीके शर्मा, दीपक शर्मा, नानक चंद शर्मा, राधेश्याम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment