निःशुल्क 10 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे कैंप का समापन
मेरठ। शास्त्री नगर डी ब्लॅाक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पिछले दस दिनो से चल रहा सेल्फ डिफेंस कराटे कैंप का समापन हो गया। मुख्य प्रशिक्षक शिहान सुनील कुमार, मुख्य सहायक प्रशिक्षक सन्दई आदित्य नारायण सिंह व सहायक प्रशिक्षक संसई मीत सिंह, संसई तनिष्क तथा हिमांशी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर में 50 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस शिविर के मुख्य अतिथि डॉ तरुण गोयल, अतिथि के रूप में अंजू पांडे, शिव कुमारी,कुसुम शर्मा,जूही त्यागी आदि द्वारा बच्चों को शिविर के प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।


No comments:
Post a Comment