एक झटके में बना अरबपति! भारतीय ने UAE लॉटरी में जीते ₹240 करोड़
अबूधाबी,एजेंसी। कहते हैं, जब ऊपर वाला देता है तो झोली भरकर देता है । इसका साबित आबूधाबी में रहने वाले साबित किया है। 29 वर्षीय अनिल कुमार रातोंरात अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
अबूधाबी में रहने वाले अनिल ने यूएई की मशहूर लॉटरी ‘लकी डे ड्रॉ’ में DH 100 मिलियन (करीब 240 करोड़ रुपये) का जैकपॉट जीतकर इतिहास रच दिया है।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह इनाम 18 अक्टूबर को आयोजित 23वें लकी डे ड्रॉ (#251018) में निकला। अनिल कुमार अब यूएई के उन चुनिंदा भारतीयों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी राशि जीती है।
अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अनिल ने कहा, “मैं अभी सोच ही रहा हूं कि इस रकम को कहां और कैसे निवेश करूं ताकि इसका सही उपयोग हो सके। मुझे अब यह महसूस हो रहा है कि मेरे पास पैसा है और अब मैं अपनी सोच के हिसाब से कुछ बड़ा करना चाहता हूं।”
अनिल ने बताया कि वे एक सुपरकार खरीदने और अपने परिवार के साथ किसी शानदार रिसॉर्ट या 7-स्टार होटल में इस पल का जश्न मनाने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने माता-पिता को यूएई लाकर उनके साथ पूरी जिंदगी रहना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत छोटे-छोटे सपनों में खुश रहते हैं, अब मैं उनका हर सपना पूरा करना चाहता हूं।”
यह खबर फैलते ही अनिल कुमार बोला का नाम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग उन्हें “रियल-लाइफ लकी स्टार” कहकर बधाइयाँ दे रहे हैं।


No comments:
Post a Comment