सीसीएसयू में चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम पर बैठी जांच
यूनिवर्सिटी में गैंगस्टर के कटआउट लगाए, शैक्षणिक संस्थान में कैसे हुआ पॉलिटिकल पार्टी का आयोजन
मेरठ। गुरूवार को सीसीएसयू के सुभाष चन्द्र सभागार में आयोजित आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन पर सीसीएसयू ने जांच बैठा दी है।यूनिवर्सिटी को भी अब अपनी भूल का अहसास हो रहा है और रजिस्ट्रार ने पूरे मामले पर जांच बैठाई है।
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन से विवि के गेट पर गैंगस्टर बदर अली के बडे बडे कट आऊट लगा दिए गये थे। अंदर ऑडिटोरियम तक क्रिमिनल बदर अली के पोस्टर, कटआउट लगाए गए।आसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य संयोजक बदर अली था, जिस पर 22 मुकदमे हैं उसे यूनिवर्सिटी में एंट्री दी गई। क्रिमिनल कैम्पस में सुबह से शाम तक रहा। इस दौरान विवि में लोकल पुलिस भी थी। उनके सामने नगीना सांसद के साथ बदर अली पूरे आयोजन में मंच पर मौजूद रहा।यूनिवर्सिटी को भी अब अपनी भूल का अहसास हो रहा है और रजिस्ट्रार ने पूरे मामले पर जांच बैठाई है।

No comments:
Post a Comment