स्वदेशी प्रोत्साहन में कलाकारों का प्रयास अत्यंत सराहनीय"-प्रोफेसर आर सी गुप्ता

"हुनर हाट" में हाथों का हुनर देखकर रह गए दंग-प्रोफेसर आरसी गुप्ता

मेरठ। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के "स्वदेशी अपनाओ देश को आगे बढ़ाओ" आवाहन के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय"हुनर हाट" में आज दूसरे दिन भी जमकर हुई खरीदारी हुई। लोगों ने  हस्त निर्मित स्वदेशी सामान की खूब खरीदारी की तथा स्वदेशी सामान से त्योहार मनाने का लिया संकल्प।

 "हुनर हाट" के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि पधारे प्रोफेसर आर सी गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, मेरठ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा गुप्ता तथाअति विशिष्ट अतिथि जाने माने आर्किटेक्ट देवेंद्र मोहन ने दीप प्रज्वलित कर "हुनर हाट" के द्वितीय दिवस का शुभारंभ किया।

 कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी में प्रदर्शित विद्यार्थियों के हस्त निर्मित स्वदेशी कलाकृतियों का बहुत ही बारीकी से अवलोकन किया तथा विभाग के शिक्षक और विद्यार्थियों सृजनशीलता की सराहना करते हुए कहा की प्रदर्शनी में इतनी सुंदर आकर्षक हाथ से बनी हुई स्वदेशी वस्तुओ की खरीदारी हमारे युवाओं को जहां आत्मनिर्भर बनाती है वही  प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी अभियान को भी बल प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आयोजित कॉन्फ्रेंस में सेमिनार स्मृति चिन्ह के स्थान पर ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा हाथ से बनाई गई कलाकृतियों को  भेट किया जाएगा । हमें अपने स्तर से विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने की शुरुआत करनी होगी। प्रोफेसर आरसी गुप्ता जी ने पादप व फाईल- फोल्डर बनाने का ऑर्डर भी बुक कराया।  प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी की प्रेरणा व प्रोत्साहन से विभाग की आय में वृद्धि के लिए तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से "हुनर हाट" का आयोजन संभव हो पाया। प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति, एवं  पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर श्री अनिल यादव जी, वित्त अधिकारी श्री रमेश चंद्र जी द्वारा विद्यार्थियों के हाथ से बने सामान को बड़ी मात्रा में खरीदा गया। प्रयोग किए गए फ्लेक्स से बनी रंगोलियां , क्रोशिया से बने बैग, टेबल, मैट्स, विभिन्न प्रकार की हाथ सेकढ़ाई करके बनाई गई बेडशीट, हैंड पेंटेड साड़ी, पेपर मेसी के बर्तन व खिलौने तथा लोक कला से सजी हुई कलाकृतियों की जमकर खरीदारी हुई।

"हुनर हाट" स्वदेशी को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी । बतौर अति विशिष्ट श्रीमती सुषमा गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों की बनाई गई कलाकृतियों को बड़ी संख्या में खरीदारी कर उनका हौसला बढ़ाया जिस पर सभी विद्यार्थियों ने उनका आभार व्यक्त किया। श्रीमती सुषमा गुप्ता जी ने कहा कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उनके द्वारा बनाए गए सामान की खरीदारी कर पहल हमें स्वयं करनी होगी। प्रोफेसर अलका तिवारी संयोजिका ने बताया कि श्रीमती सुषमा गुप्ता जी द्वारा "हुनर हाट" मे सबसे  अधिक खरीदारी करने के लिए "सर्वोत्तम स्वदेशी प्रेमी"का अवार्ड भी प्रदान किया गया। जानेमन आर्किटेक्ट श्री देवेंद्र मोहन ने युवा विद्यार्थियों को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपने हुनर के द्वारा रोजगार प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वदेशी के तहत युवाओं के लिए चलाई जा रही रोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ भावना शर्मा अध्यक्ष सद्भावना फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्लब की सदस्यों तथा बालक बालिकाओं के साथ प्रदर्शनी में मैं भ्रमण व नखरीदारी की गई।

अंग्रेजी विभाग,अर्थशास्त्र विभाग, कंप्यूटर विभाग, सांख्यिकी विभाग, इतिहास विभाग, बीटेक के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा प्रदर्शनी में शिरकत करते हुए खरीदारी की गई। इस अवसर पर डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ शालिनी धाम डॉ रीता सिंह , सुश्री दीपांजलि कृतिका व खालिद तथा छात्र स्तर पर विनीत गुप्ता, तरुणा अग्रवाल, मेघा मंडल, रिद्धिमा, खुशी, पूजा, मनीष का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts