260 रूपये प्रति कुंतल में कोल्हु पर गन्ना डालने को मजबूर किसान
गन्ना समिति चेयरमैन ने भुगतान कराने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
मेरठ। किनौनी चीनी मिल द्वारा पिछले वर्ष का भुगतान न होने के कारण किसानाें को होने वाली परेशानियों को देखते हुए मलियाना गन्ना समिति की चेयरमैन अंजे सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। उसमे उन्होंने बताया है कि मिल द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण किसान अपने त्योहार भी नहीं मना पा रहा है।
उप गन्ना आयुक्त ने दिया था आश्वासन
अंजे सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी समिति के किसान उप गन्ना आयुक्त मेरठ मंडल से मिले थे और भुगतान कराने की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया था लेकिन चीनी मिल द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया है। किसान की मुख्य आय स्त्रोत गन्ना भुगतान ही है इसमे देरी पर वह अपने तयोहार भी नहीं मना पा रहा है।
अनिश्चितकालीन धरने को विवश किसान- बिजेंद्र सिंह
पूर्व सभापति मलियाना गन्ना समिति बिजेंद्र सिंह ने कहा कि गन्ना अधिकारियों द्वारा झूठे दावे और आश्वासन देकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। बच्चों की फीस से लेकर , इलाज तक सभी कार्य के लिए आज किसान कर्ज ले रहा है , 14 दिन में भुगतान का नियम होने के बाद भी किसान को अपनी फसल का पैसा किनौनी चीनी मिल द्वारा देरी से दिया जा रहा है। हमने पहले भी अधिकारियों को अवगत कराया है अगर किसान का पेमेंट दीपावली तक नहीं होता है तो हम जिला मुख्यालय या उप गन्ना आयुक्त के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने के लिए विवश होंगे।


No comments:
Post a Comment