गठबंधन पार्टी का किसी के भी साथ हो लेकिन लोकल बॉडी के चुनाव में हम हमेशा अकेले लडें हैं- त्रिलोक त्यागी 

मंडल स्तरीय सम्मेलन में  राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्तओं से साझा की पंचायत चुनाव की रणनीति

 एसजीएम गार्डन में  रालोद का मंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 

 मेरठ। शनिवार को एसजीएम गार्डन में रालोद का मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।मेरठ मंडल के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मेरठ पहुंचें और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए शीर्ष नेतृत्व द्वारा तैयार की गई रणनीति साझा की।

 सम्मेलन को करने का मुख्य उदेश्य कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले चुनाव और चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के बारे में चर्चा करना रहा । त्रिलोक त्यागी ने कहा कि गठबंधन पार्टी का किसी के भी साथ हो लेकिन लोकल बॉडी के चुनाव में हम हमेशा अकेले लडें हैं और इसमे हमे अधिक मेहनत करने की आवयश्कता है।

अन्य दलों की विचारधारा अलग है- अनिल कुमार

कैबिनेट मंत्री और पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि मैं दूसरे दलों में भी रहकर आया हुं और सत्ता में भी रहा हुं लेकिन लोकदल एक मात्र सर्व समाज की बात करने वाला दल है। गठबंधन में भी हम वही मुद्दे चल रहे है जो हमारे पहले थे। किसी प्रकार का काई दबाव किसी के साथ जुड़कर हमारे ऊपर नहीं रहता है । हम हमेशा अपने सदस्यों के हित की बात करते हैं। पहले थे । इसका यही कारण है कि हमारा अल्प संख्यक समाज, हमारा दलित समाज आज भी हमारे साथ खड़ा है।

सक्रिय सदस्य ही बनेंगे पदाधिकारी- त्यागी

राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक सिंह त्यागी ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अगर सक्रिय सदस्य है तो ही किसी पद की उम्ममीद रखे। अगर हमे ये पता चला कि जिला स्तर से भी किसी ऐसे सदस्य को पद मिला है जो सक्रिय नहीं है तो दिल्ली से ही उसको पद मुक्त किया जाएगा।

सदस्यता पर अधिक ध्यान

कार्यक्रम में नए सदस्यों को रालोद से जोडने के बारे में भी चर्चा की गई। रालोद के राष्ट्रीय सचिव डाॅ कुलदीप उज्जवल ने कहा कि हमे पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ अपने रालोद का परिवार बढ़ाने का काम करना होगर। अगर गरीब मजदूर, किसान के घर में लोकदल का झंडा होगर तभी हम खुद को मजबूत बना पाएंगे।

ये रहे मौजूद

इस सम्मेलन में मुख्य रूप से डॉ कुलदीप उज्जवल, सिवालखास विधायक गुलाम मौहम्मद, नरेंद्र खजूरी, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, रणबीर दहिया, सुनील रोहटा, सभा संचालक गौरव जिटौली, बीना सिंह, अक्षय अतलपुर, ओमकार भदौडा , विनय मल्लापुर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts