प्रदेश में अराजकता का राज: अजय राय 

 मुजफ्फरनगर जाते समय मेरठ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

 मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में अराजकता का राज है तथा भाजपा जनता को लेकर जरा भी फिक्रमंद नहीं है, जबकि पूंजीपतियों की फिक्र में भाजपा नेताओं को नींद तक नहीं आती।

 अजय राय और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे रविवार को मुजफ्फरनगर जाते समय कुछ देर के लिए परतापुर टोल प्लाजा पर रुके जहां कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान शहर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पीसीसी सदस्य सलीम खान, रीना शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, जिला अध्यक्ष गौरव भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, प्रवक्ता आमिर रज़ा, हरि किशन अंबेडकर, शबी खान, अरुण कौशिक, राकेश कुशवाहा, योगी जाटव, अवनीश पंवार, अरुण त्यागी, देशपाल गुर्जर, सपना सोम, सुनीता मंडल, माया प्रकाश शर्मा, आदेश शर्मा, हेमंत प्रधान, अमित नागर, पीतांबर प्रजापति, जैनेंद्र जाटव, अश्वनी त्यागी, गौरव त्यागी, मतलुब, जवाहर सिंह, साकिब कुरैशी, विजय चिकारा, राहुल जड़ोदिया, मुरसलीन चौहान, नवीन गुर्जर, अब्दुल सत्तार, शोभित मलिक, पीटर हैरिसन, आशु राय जैन और उवैस अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts