नॉन वेज पकाए जाने पर सदर धर्मपुरी में हंगामा
दोनो पक्षों को समझा बुझाकर पुलिस ने मामले का कराया शांत
मेरठ। थाना सदर क्षेत्र के धर्मपुरी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया । जब सार्वजनिक सड़क पर चल रहे कार्यक्रम में नॉनवेज को लेेकर दो समुदाय आमने सामने आ गये। नौंबत मारपीट तक जा पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनो पक्षाें काे समझाबुझा कर मामले को शांत कराया।
धर्मपुरी में फारूख परिवार परिवार रास्ता अवरूद्ध कर वहां किसी आयोजन को लेकर नॉन वेज बनवा रहे थे। लोगों ने आरोप लगाया कि बगैर अनुमति की आम रास्ता बंद कर दिया। जब इसका विरोध किया तो फारूख आदि झगड़ा करने पर उतर आए। वहीं दूसरी ओर हिंदू परिवार के लोगों ने बताया कि उनके घरों के सामने टेंट लगा दिए गए। इससे घर में आने जाने का रास्ता बंद हो गया। टेंट ठेकेदार से नॉन वेज का सामान लेकर एकांत स्थान पर जाने को कहा तो वह नहीं गया और वहीं पर खाना बनाने की बात पर अड़ गया। इस बीच वहां पर गुरु गोरक्षनाथ सेवक गौरव नाथ व अन्य सेवकों आ गए। उन्होंने हिन्दू बाहुल्य इलाके में नॉनवेज बनाने को गलत बताया। हंगामे की सूचना पर वहां सदर पुलिस व हिंदू रक्षक नेता व महामंडलेश्वर महेन्द्र दास भी पहुंचे वहीं सदर सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया फारूक व अन्य को कहा है इस आयोजन में मांसाहार का कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर ना करें। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के लोगों ने मामला शांत करा दिया।
No comments:
Post a Comment