बीएसएनएल लेकर आया दिवाली बोनांजा 

सभी ग्राहकों के लिए खास त्योहारी ऑफर

 मेरठ। बीएसएनएल दिवाली बोनांजा लेकर लेकर आया है। कंपनी ने त्यौहारी पर ग्राहकों के लिए ऑफर दिया है। ताकि इस रोशनी के त्योहार पर खुशियों की चमक और बढ़ सके। सीनियर सिटीजन के लिए विशेष ऑफर दिया गया है। 

भारत संचार निगम  मुख्य महाप्रबन्धक  अरुण कुमार सिंह  ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की सौगात दी है। कंपनी ने पूरे देश के ग्राहकों के लिए “दिवाली बोनांजा” लॉन्च किया है ताकि इस रोशनी के त्योहार पर खुशियों की चमक और बढ़ सके।   नए ग्राहकों के लिए दिवाली 4G प्लान (15 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 तक)नए ग्राहकों का स्वागत करते हुए बीएसएनएल ने मात्र ₹1 का दिवाली 4G प्लान पेश किया है, जिसके तहत पहले 30 दिनों तक बेनिफिट मिलेंगे जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग,2GB प्रतिदिन हाई-स्पीड डेटा,100 SMS प्रतिदिन, फ्री सिम कार्ड  केवाईसी जरूरीहै   मौजूदा ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ (18, 19 और 20 अक्टूबर )जो भी ग्राहक इन तीन दिनों (18, 19 और 20 अक्टूबर ) में बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप या वेबसाइट से ₹100 या उससे अधिक का रिचार्ज करेंगे, वे “लकी ड्रॉ ऑफ द डे” में शामिल होंगे। हर दिन 10 भाग्यशाली विजेताओं को 10 ग्राम का  एक चांदी का सिक्का (सिल्वर कॉइन) जीतने का मौका मिलेगा।  कॉरपोरेट कॉम्बो ऑफर (18 अक्टूबर से 18 नवम्बर 2025 तक) कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए, जो कम से कम 10 नई पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन और एक FTTH कनेक्शन लेंगे, पहले महीने के बिल पर 10% की छूट दी जाएगी।  “गिफ्ट रिचार्ज” पहल (18 अक्टूबर से 18 नवम्बर 2025 तक)बीएसएनएल ग्राहकों के लिए अपने परिवार या दोस्तों को सेल्फकेयर ऐप से रिचार्ज गिफ्ट करने की सुविधा लाई गई है, जिसमें एक पर्सनल दिवाली संदेश भी जोड़ा जा सकता है। ₹199 या उससे अधिक के हर गिफ्ट रिचार्ज पर 2.5% की तुरंत छूट मिलेगी।   

 सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल प्लान 

  सीनियर सिटिजन स्पेशल प्लान (18 अक्टूबर से 18 नवम्बर 2025 तक)60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹1812 का विशेष वार्षिक एंटरटेनमेंट पैक पेश किया गया है, जिसमें शामिल हैं:

* अनलिमिटेड कॉलिंग

* 2GB प्रतिदिन डेटा

* 100 SMS प्रतिदिन

* 365 दिन की वैधता

* फ्री सिम और 6 महीने के लिए BiTV प्रीमियम एंटरटेनमेंट फ्री

F.    फेस्टिव गिविंग ऑफर (18 अक्टूबर से 18 नवम्बर 2025 तक)

₹485 और ₹1999 वाले प्लान पर 5% फेस्टिव बेनिफिट दिया जाएगा।

* 2.5% की छूट ग्राहक को तुरंत मिलेगी।

* शेष 2.5% बीएसएनएल सामाजिक सेवा कार्यक्रमों में दान करेगा – “खुशियाँ बाँटें, रोशनी फैलाएँ” अभियान के तहत।

मुख्य महाप्रबन्धक  ने बताया कि:  इन ऑफर्स के साथ बीएसएनएल अपने ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहा है — हर घर तक डिजिटल कनेक्शन और खुशी पहुँचाने का वादा।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts